header advertisement

रतन टाटा के भाई का जलवा, खड़ी की एक लाख करोड़ की कंपनी, बनाया रिकॉर्ड

जहां एक ओर देश के सबसे बड़े कारोबारी ग्रुप में रतन टाटा का जलवा कायम है। वहीं दूसरी ओर उनके छोटे भाई नोएल टाटा भी कम नहीं है। वो टाटा ग्रुप की रिटेल आर्म ट्रेंट लिमिटेड के चेयरमैन भी है। जिसे उन्होंने ग्रुप की एक लाख करोड़ रुपए की कंपनी बना दिया है। खास बात तो ये है कि कंपनी के शेयर में इस साल 110 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है। टाटा ग्रुप में भले ही इतनी बड़ी तेजी इस देखने को मिली हो। साथ ही कंपनी के मार्केट कैप में इसी साल में 52 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है। इसका मतलब है कि ट्रेंट के मार्केट कैप में इस साल ही 52 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर टाटा ट्रेंट के शेयर कितने रुपए पर कारोबार कर रहे हैं और मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप कितने रुपए पर पहुंच गया है।

टाटा ग्रुप की रिटेल आर्म ट्रेंट के शेयर शुक्रवार के कारोबार में 2,830 रुपए के साथ नए लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गए। इस ऐतिहासिक ऊंचाई ने कंपनी के मार्केट कैप को 1,00,000 करोड़ के आंकड़े को पार पहुंचा दिया। स्टॉक की हाईएस्ट कीमत 2,830 रुपए पहुंचते ही कंपनी का 52 फीसदी का इजाफा इसी साल 2023 में ही देखने को मिला है। वर्ष की शुरुआत कंपनी के शेयर की कीमत 1,358 प्रति शेयर थी, जो मौजूदा समय में 2,830 रुपए तक पहुंच गई। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर में 110 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। बीएसई के फ्रेश आंकड़ों के अनुसार मौजूदा समय में 62 शेयर ऐसे हैं जिनका मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हैं।

पिछले 11 महीनों में से 09 महीनों में इस शेयर में मजबूती देखने को मिली है। सबसे बेहतरीन महीना नवंबर का रहा। इस महीने में कंपनी के शेयर में 29.35 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। अगस्त और मई में क्रमशः 16.60 फीसदी और 14.09 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला। अगर पूरे साल के प्रदर्शन की बात करें तो बीते 9 सालों में से 8 सालों में कंपनी ने निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न दिया। जिसमें सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 2023 में आया है। कंपनी ने एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने के मामले में 6 पुराने साल साल 2017 में 68.24 फीसदी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

इस बीच, 23 नवंबर को, टाटा ग्रुप का ज्वेलरी-टू-आईवियर ब्रांड टाइटन भी धमाल मचा रहा है। नवंबर के महीने में कंपनी का मार्केट कैप 3,00,000 लाख करोड़ एम-कैप को पार कर गया। इसके अलावा, ग्लोबल ऑटोमोबाइल मेकर टाटा मोटर्स के शेयरों ने इस साल अब अब तक 82.14 फीसदी के साथ जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले कारोबारी सत्र में स्टॉक ने 717.25 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ था। मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 706.20 रुपए पर कारोबार कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 2,34,675.12 करोड़ रुपए पर है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics