header advertisement

मध्य प्रदेश में कमलनाथ पर गिरी गाज, जीतू पटवारी बने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

कांग्रेस आलकमान ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष बदल दिए हैं. दोनों राज्यों में पार्टी की करारी हार हुई है. सबसे बड़ा झटका कमलनाथ को लगा है. उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है. पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी कमलनाथ से मध्य प्रदेश की कमान वापस ले सकती है. कांग्रेस नेकमलनाथ को हटाकर जीतू पटवारी को कांग्रेस की कमान सौंपी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तत्काल प्रभाव से जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. एक बयान जारी कर पार्टी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. साथ ही कहा कि पार्टी कमलनाथ के योगदान की सराहना करती है. राऊ सीट से विधायक रहे पटवारी मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रचार समिति के सह-अध्यक्ष थे. 2018 में उन्होंने राऊ से दूसरी बार चुनाव जीता था. जीतू पटवारी OBC वर्ग से आते हैं. हालांकि, इस बार पटवारी अपना गढ़ बीजेपी की मधु वर्मा से हार गए, जिन्होंने 35522 वोटों के अंतर से राऊ सीट पर कब्जा जमाया.

कांग्रेस ने उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया है. वह आदिवासी वर्ग से आते हैं. बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी जातिगत समीकरण साधे हैं. हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. वहीं, कांग्रेस ने दीपक बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी ने चरण दास महंत को तत्काल प्रभाव से छत्तीसगढ़ के सीएलपी नेता के रूप में नियुक्त किया.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics