header advertisement

दिल्ली के विकासपुरी के-जी2 इलाके में हफ्ते में एक दिन लगती है झाड़ू, देख के अनदेखा कर रहा है निगम

संवाददाता: अभिषेक गुप्ता, दिल्ली: विकासपुरी के जी-1 और 2 वैसे तो एक वीआईपी इलाका कहलाता है, लेकिन यहां पर कूड़े कचरा आए दिन रोड पर फैला रहता है। आपको बता दे की यहां पर साप्ताहिक बाजार लगता है जो कि गुरुवार को लगता है। उस बाजार में सब्जियों व फलों के ठेले लगते हैं उन ठेलौ वालों से साफ सफाई के नाम पर निगम पैसे लेता है, लेकिन सफाई के नाम पर सफाई नहीं की जाती, वह कचरा दो-तीन दिन तक सड़क पर ही सड़ता है। जैसा की यह मौसम मच्छरों का है तो डेंगू मलेरिया फैलने का खतरा भी बढ़ जाता है। जब हमारे संवाददाता ने एक सफाई वाले से यहां पर बात की तो उसने बताया कि हमें सिर्फ दो दिन काम करने को कहा जाता है। सोचने वाली बात यह है कि निगम पार्षद हरीश ओबेरॉय क्यों चुप है? जबकि उनको इस पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics