जम्मू में तेज बारिश,बाढ़ और भूस्खलन ने भारी तबाही मचा दी है। इसका सीधा असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा है। रेलवे ने 58 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इनमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, एमपी, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों को जोड़ने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों के रद्द होने से जम्मू और कटरा स्टेशनों पर हजारों यात्री फंस गए हैं। हालांकि रेलवे ने यात्रियों की सहायता के लिए जम्मू, कटरा, पठानकोट और दिल्ली स्टेशनों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं। इस बीच विमानन कंपनियों ने मांग बढ़ने के साथ ही जम्मू से लखनऊ और अन्य शहरों के हवाई किराए में भारी बढ़ोतरी कर दी है।
भारतीय रेलवे के अनुसार, जम्मू से आने-जाने वाली कई प्रमुख ट्रेनें, जैसे जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस, 27 और 28 अगस्त को रद्द कर दी गई हैं। कुछ ट्रेनों का संचालन शुक्रवार को भी नहीं होगा। उत्तर प्रदेश की ओर आने वाली ट्रेनों में कटरा-ऋषिकेश, जम्मू तवी-वाराणसी, कानपुर सेंट्रल-जम्मू तवी, और टाटानगर-जम्मू तवी जैसी ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा, कई ट्रेनों को जम्मू से पहले अंबाला, लुधियाना, जालंधर कैंट, और सहारनपुर जैसे स्टेशनों पर ही रोक दिया गया है।
ट्रेनों के रद्द होने के बाद हवाई यात्रा की मांग बढ़ने से विमान कंपनियों ने किराए में भारी बढ़ोतरी कर दी है। सामान्य दिनों में जम्मू से लखनऊ का हवाई किराया 5,000 रुपये के आसपास होता है, लेकिन अब यह 24,000 रुपये तक पहुंच गया है। जबकि स्पाइस जेट की उड़ान का किराया 13,400 रुपये, इंडिगो की दो स्टॉपेज वाली फ्लाइट का किराया 24,000 रुपये, और एयर इंडिया की कनेक्टिंग फ्लाइट का किराया 9,800 रुपये तक हो गया है। डायरेक्ट और सिंगल स्टॉपेज उड़ानें लगभग उपलब्ध नहीं हैं, जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है। जम्मू और कटरा में फंसे यात्रियों का कहना है कि ट्रेनों के रद्द होने और हवाई किराए में बढ़ोतरी ने उनकी यात्रा को मुश्किल बना दिया है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि, माता वैष्णो देवी कटरा से जम्मू की ओर आने वाली रेल लाइन पर कई जगह पानी भरा है और कई जगह मलबा भी ट्रैक पर जमा हो गया है। इस वजह से ट्रेनों को चलाना सुरक्षित नहीं होगा। इसी के चलते यह रूट पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जबकि जम्मू से दिल्ली की ओर आने वाली लाइन में कठुआ तक भी ट्रैक पर कई जगह पानी भरा हुआ है। लेकिन यहां पर कुछ ट्रेनें चलाई जा रही हैं। पूरी तरह से ट्रेनें न चलाने की वजह से कटरा और जम्मू में फंसे यात्रियों को परेशानी हो रही है।
यात्री इन विकल्पों के जरिए आ सकते है दिल्ली
अभी जम्मू से कठुआ और पठानकोट तक रेलवे ट्रैक पर पानी भरने की वजह से सभी ट्रेन जम्मू तक नहीं जा पा रही हैं। इसलिए यात्री दिल्ली आने के लिए जम्मू से बस या टैक्सी से पठानकोट कैंट तक आ सकते है। यहां से कई ट्रेनें दिल्ली के लिए चलती है। इसके अलावा दूसरा विकल्प जम्मू से अमृतसर का हो सकता है। यात्री कटरा या जम्मू से सड़क मार्ग के जरिए अमृतसर तक पहुंच सकते है। यहां पर काफी संख्या में ट्रेनें हैं। वंदे भारत से लेकर शताब्दी तक शामिल हैं और इन ट्रेनों में आसानी से सीटें उपलब्ध रहती हैं और यहां से ट्रेन से दिल्ली तक सफर किया जा सकता है।
No Comments: