header advertisement

धोनी IPL से कब लेंगे संन्यास? CSK के बल्लेबाजी कोच ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली। अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 बार आईपीएल ट्रॉफी दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी जुलाई में 43 साल के हो जांएगे। धोनी इस आईपीएल में भी खूब चौके और छक्के जड़ रहे हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या माही का यह आखिरी आईपीएल सीजन है? इस बारे में सीएसके टीम के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने बड़ा बयान दिया है। हसी ने उम्मीद जताई है कि धोनी अगले दो साल तक और खेल सकते हैं। सीएसके के बैटिंग कोच ने कहा कि माही इस समय बेहतरी बल्लेबाजी कर रहे हैं।

आईपीएल 2024 की शुरुआत से एक दिन पहले ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपकर 42 वर्ष के धोनी ने सभी को हैरान कर दिया था। माइकल हसी ने ईएसपीएन के ‘अराउंड द विकेट ’ शो में कहा ,‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह खेलते रहेंगे। वह इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह शिविर में जल्दी आकर काफी अभ्यास करते हैं और पूरे सत्र में फॉर्म में रहे हैं।’

धोनी आईपीएल के इस सीजन 136 रन बना चुके हैं। वह निचले ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए आ रहे हैं जिससे उन्हें खेलने के लिए ज्यादा गेंदें नहीं मिल रहीं। बकौल माइकल हसी ,‘हम उनके कार्यभार को अच्छे से मैनेज कर पाए हैं। पिछले सत्र के बाद उनके घुटने का ऑपरेशन हुआ था। वह टूर्नामेंट के इस सत्र में शुरूआती चरण से उसे मैनेज कर रहे हैं। उम्मीद है कि वह दो साल और खेलेंगे। वैसे इस बारे में फैसला तो वही लेंगे। मुझे नहीं लगता कि इतनी जल्दी कोई फैसला आएगा।’

धोनी के कप्तानी छोड़ने के फैसले के बारे में माइकल हसी ने कहा ,‘एमएस ने कहा कि वह टूर्नामेंट से पहले कप्तानों की बैठक में भाग नहीं लेंगे। इसके बाद हम सब हैरान हो गए कि क्या हो रहा है। फिर उन्होंने कहा कि अब से ऋतुराज कप्तान होगा। शुरुआत में झटका लगा लेकिन हमें पता था कि ऋतुराज सही पसंद है।’

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics