header advertisement

MS Dhoni चुने गए आईपीएल ऑल टाइम ग्रेट टीम के कप्तान, रोहित को नहीं मिली जगह

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज होने में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। 22 मार्च से आईपीएल 2024 का आगाज हो सकता है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल 2008 में शुरू हुई और इसकी दीवानगी पूरी दुनिया फैंस के सिर चढ़कर बोलती है। 20 फरवरी को आईपीएल की पहली ऑक्शन के 16 साल पूरे होने वाले हैं। ऐसे में इसे खास बनाने के लिए आईपीएल की अब तक ऑल टाइम बेस्ट टीम का चयन किया गया। इस टीम की कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बनाया गया है।

आईपीएल के पहले ऑक्शन के 16 साल पूरे होने के मौके पर स्टार स्पोर्ट्स ने कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों और 70 जनर्लिस्ट की मदद से आईपीएल की सबसे महान टीम का सेलेक्शन किया। टीम सेलेक्शन के लिए पैनल में वसीम अकरम, मैथ्यू हेडन, टॉम मूडी, डेल स्टेन जैसे दिग्गजों को शामिल किया गया। इन सभी दिग्गजों ने मिलकर जो टीम चुनी उसकी कप्तानी का जिम्मा महेंद्र सिंह धोनी को दिया गया।

पूर्व दिग्गजों ने जो जिस टीम का चयन किया उसमें भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को भी शामिल किया गया है। विराट कोहली के अलावा सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह जैसे भारतीय खिलाड़ियों को इस टीम में शामिल किया गया। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को पांच बार आईपीएल का चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम में जगह नहीं मिली। सभी दिग्गजों ने रोहित शर्मा को एक शानदार कप्तान बताया पर उन्हें धोनी के सामने टीम में जगह नहीं दी।

दिग्गजों द्वारा चुनी गई आईपीएल की सर्वाकालिक टीम:

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली, क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कीरोन पोलार्ड, राशिद खान, सुनील नारायण, युजवेंद्र चहल, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics