header advertisement

अमृतपाल सिंह को मिली परोल,5 जुलाई को लेगा सांसद पद की शपथ, परिवार ने सरकार से की ये बड़ी मांग

जेल में बंद कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अमृतपाल सिंह इस शुक्रवार को सासंद पद की शपथ ले सकता है। अमृतपाल सिंह ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का प्रमुख  है और हाल ही में हुए लोकसभा 2024 के चुनाव में पंजाब के खडूर साहिब संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव जीते हैं।

अमृतसर में अधिकारियों ने बताया कि ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख को शपथ लेने के लिए चार दिन की पैरोल दी गई है। जानकारी दे दें कि अमृतपाल वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत 9 सहयोगियों के साथ असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। वहीं, फरीदकोट से निर्दलीय सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने इस मामले को लेकर कहा कि अमृतपाल सिंह 5 जुलाई को सांसद के रूप में शपथ ले सकते हैं।

खालसा ने फोन पर बताया, “मैं बुधवार को दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके आवास पर मिलने गया था। उन्होंने कहा कि शपथ 5 जुलाई को दिलाई जाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि अमृतपाल सिंह को शपथ लेने के लिए विभिन्न स्थानों से मंजूरी मिल गई है।

इधर, अमृतपाल सिंह के मामा सुखचैन सिंह ने कहा, ” हमें सोशल मीडिया से पता चला कि सरकार उसे 5 जुलाई को शपथ दिलवाने जा रही है। हम चाहते थे कि उनका शपथ ग्रहण समारोह तब होता जब अन्य सांसद शपथ ले रहे होते। लेकिन देर आए दुरुस्त आए। हम प्रशासन से बात करेंगे कि जब वह संसद में शपथ लें तो परिवार मौजूद रहे। उसे रिहा किया जाना चाहिए। लोकतंत्र में विश्वास रखने वाली सरकार को जनादेश का सम्मान करना चाहिए। उस पर लगे एनएसए को हटाया जाना चाहिए और उन्हें लोगों की सेवा करने का मौका दिया जाना चाहिए।”

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics