header advertisement

Bhojshala Survey में अब मिली धार्मिक आकृतियां से बनी 3 फीट का पुरावशेष

धार। भोजशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने मंगलवार को 82वें दिन का सर्वे बाहर और भीतर दोनों स्थलों पर किया। प्रवेश गेट वाले क्षेत्र में कच्चे ओटले को तोड़कर खोदाई कराई गई। यहां उत्तरी भाग में टीम को तीन फीट का पुरावशेष मिला है, जो भोजशाला के स्तंभ का टुकड़ा है।

हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि इस पर सनातन धर्म की आकृतियां बनी हैं। इसकी सफाई होने के बाद और भी स्थिति स्पष्ट होगी। हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा ने बताया कि भोजशाला के उत्तरी भाग में खुले में रखे करीब 100 पुरावशेषों को दक्षिण भाग में शिफ्ट कर दिया गया है। ऐसा करने के पीछे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस स्थान पर ASI व्यापक स्तर पर सर्वे कर सकता है। यहां खोदाई भी की जा सकती है, जिससे अन्य अवशेष प्राप्त हो सकें।

मंगलवार होने से हिंदू समाज के लोगों ने भोजशाला में पूजा-अर्चना भी की। इसके साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। परंपरागत संध्या आरती भी की गई। उल्लेखनीय है कि ऐतिहासिक भोजशाला में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ के आदेश पर 22 मार्च से सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे की समय सीमा 27 जून तक निर्धारित है। एएसआइ को चार जुलाई तक अपनी सर्वे रिपोर्ट हाई कोर्ट में प्रस्तुत करनी है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics