राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। भारत शक्ति युद्धाभ्यास के बीच जैसलमेर में फाइटर जेट क्रैश हो गया। फाइटर जेट के क्रैश होने की घटना जवाहर कॉलोनी के पास की है। जहां दोपहर 2 बजे फाइटर जेट भील मेघवाल हॉस्टल की छत पर जा गिरा और आग के गोले में तब्दील हो गया। किसी तरह दोनों पायलट ने फाइटर जेट से कूदकर अपनी जान बचाई है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार दोपहर जैसलमेर के पास पोकरण में सेना के युद्धाभ्यास कार्यक्रम में मौजूद हैं। जहां वह कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हुए हैं।
No Comments: