header advertisement

सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया का सम्पन्न हुआ 26वा वार्षिक आमसभा

नई दिल्ली। सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया का 26वा वार्षिक आमसभा बीते रविवार को नई दिल्ली के होटल रीजेंट ग्रैंड, ईस्ट पटेल नगर में श्री सुरेश केसवानी, संस्थापक अध्यक्ष सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया एवं पूर्व राज्यसभा सांसद के संरक्षक और श्री अशोक लालवानी, अध्यक्ष सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया (दिल्ली ऐनसीआर) और अध्यक्ष मीडिया प्रेस क्लब दिल्ली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया के 26वा वार्षिक आमसभा में श्री जे सी झुरानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया (दिल्ली ऐनसीआर), श्री अशोक भेरवानी, श्री चन्दरभान लालचन्दानी, श्री गुलाब लड़ानी, श्री मुरलीधर आहूजा, श्री मनोज राजानी, श्री राजेंद्र मनवानी, श्री वीरेंद्र खात्री, महासचिव यूपी रीजन, श्रीमती अंजलि तुलसीानी, श्री लाल खेमानी, श्री लक्ष्मी चंद मकरानी, श्री चन्दर कुमार बलवानी, श्री मनोहर लाल करना, श्री कमल टेकचंदनी, श्रीमती नीलम मंसारामानी, श्रीमती रत्ना झुरानी, श्रीमती मैडम मेहता, श्री ओम कुकरेजा, इत्यादि सहित 50 से अधिक सिंधी पंचायतों, ठिकानो, सामाजिक संस्थानो के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री सुरेश केसवानी, संस्थापक अध्यक्ष सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया एवं पूर्व राज्यसभा सांसद ने श्री मोहन दास लधानी को सर्वसम्मति से दूसरी बार सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया।
श्री अशोक लालवानी, अध्यक्ष सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया (दिल्ली ऐनसीआर) और अध्यक्ष मीडिया प्रेस क्लब दिल्ली ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा आने वाले फरवरी माह में सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया 15 दिवसीय कुरुज यात्रा पर दुनिया भर के सिंध्यों के साथ अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन पिछले वर्षों की भांति करने जा रहा है जिसमें दुनिया भर के सिंध्यों के साथ सिंधी सांस्कृतिक, व्यंजन, भावी पीढ़ियों में सिंधी भाषा का ज्ञान, विरासत सहित दिल्ली में एक भव्य सिंधी भवन के निर्माण पर चर्चा होगी।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics