header advertisement

Honda CB350 का नया मॉडल जल्द होगा लॉन्च, देगा Royal Enfield Classic 350 टक्कर

Honda CB350 का नया मॉडल आने वाला है। इस बाइक को ओल्ड स्कूल डिजाइन दिया गया है। इससे भारतीय बाजार में Royal Enfield Classic 350 को कड़ी टक्कर मिलेगी।

Honda CB350 कंपनी की पॉपुलर बाइक है। Honda Motor अब इस बाइक के नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसका टीजर भी जारी हो चुका है, जिससे इसके नाम का पता चला है। हालांकि, इस टीजर से बाइक के फीचर्स की जानकारी नहीं मिली है। माना जा रहा है कि इसके ज्यादातर स्पेसिफिकेशन सी350 वाले होंगे। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Royal Enfield Classic 350 से होगा। होंडा मोटर्स द्वारा जारी किए गए टीजर को देखने से पता चला है कि Honda CB350 के नए मॉडल का नाम ‘BABT’ होगा। यह वर्जन CB350 प्लेटफॉर्म पर अधारित होगा, जिसमें H’ness CB350 और CB350RS जैसे मॉडल शामिल हैं। कैसा होगा बाइक का डिजाइन वीडियो टीजर ने होंडा सीबी350 के नए मॉडल का डिजाइन रिवील किया है। टीजर से पता चला है कि बाइक को ओल्ड-स्कूल लुक दिया गया है। इसमें ट्यूबलर ग्रैब रेल और स्प्लिट सीट लगी है। फ्यूल टैंक पर ग्रिप डिजाइन बना है। इसके अलावा, बाइक में टेलीस्कोपिक फोर्क में मेटल के फोर्क लगाए गए हैं। इसके फेंडर का डिजाइन Royal Enfield Classic जैसा है। इसको ब्लैक थीम दी गई है और कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।

 

बाइक का इंजन

होंडा अपनी अपकमिंग बाइक में 348.36cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन देगा। यह 20.78 bhp की अधिकतम पावर और 30Nm टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। साथ ही, बाइक में डुअल शॉक ऍबसॉर्बेर और डिस्क ब्रेक मिलेंगे।

 

कितनी होगी कीमत

होंडा के टीजर की मानें, तो Honda CB350 का नया अवतार जल्द भारतीय बाजार में दस्तक देगा। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस बाइक की कीमत 3.5 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है।

 

Honda CB300R की डिटेल

होंडा मोटर ने पिछले महीने Honda CB300R को भारत में लॉन्च किया था। इस बाइक में LED हेडलैंप और टेललैंप है। इसमें 220mm के डिस्क ब्रेक और ABS दिया गया है। बाइक में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके अलावा, बाइक में 31hp की पावर और 27.5Nm टॉर्क पैदा करने वाला 286cc का इंजन दिया गया है। इस बाइक को 2.40 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics