Delhi Metro: 15 अगस्त को कितने बजे चलेगी दिल्ली मेट्रो? घर से निकलने से पहले यहां देख लें नई टाइमिंग
DMRC Timings on 15 August: 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथियों, आमंत्रितों और आम जनता की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो अपनी सभी लाइनों पर सभी टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 4 बजे अपनी सेवाए शुरू करेगी।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने भी मेट्रो के परिचालन के लिए नई टाइमिंग जारी की है। स्वतंत्रता दिवस के दिन दिल्ली मेट्रो अपनी सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू करेगी। स्वतंत्रता दिवस के के समारोह में भाग लेने वाले विशेष मेहमानों और आम जनता की सुविधा के लिए ऐसा किया गया है।
डीएमआरसी के मुताबिक, शुक्रवार 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथियों, आमंत्रितों और आम जनता की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो अपनी सभी लाइनों पर सभी टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 4 बजे अपनी सेवाए शुरू करेगी। सुबह 6 बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर रेल सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। उसके बाद शेष दिन के लिए नियमित समय सारिणी का पालन किया जाएगा।
No Comments: