header advertisement

दुल्हन बन सारा अली खान ने पिता Saif Ali Khan की इस फिल्म के सीन को किया रिक्रिएट

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सारा अली खान आए दिन चर्चा में रहती हैं। जल्द ही एक्ट्रेस एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म में पंकज त्रिपाठी के साथ नजर आने वाली हैं। इसी बीच सारा अली खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सारा अली खान एक दुल्हन की तरह तैयार नजर आ रही हैं। उन्होंने आइवरी कलर का लहंगा कैरी किया है। वो इस वीडियो में पापा सैफ अली खान की नकल उतारती नजर आ रही हैं। सारा अली खान के इस वीडियो को देखकर सैफ अली खान की फिल्म ‘दिल चाहता है’ के एक पॉपुलर सीन की याद आएगी। इस वीडियो को सारा ने खुद नहीं बल्कि कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान ने पोस्ट किया है।

वीडियो में सारा किसी संजय नाम के शख्स से कॉल पर बात करने में बिजी हैं, लेकिन वह शख्स उनके बोलने के लिए कोई गुंजाइश नहीं छोड़ता, वो जैसे ही बोलना चाहती हैं कि बीच में ही शख्स उन्हें टोक देता है। इस वीडियो को देखकर आपको सैफ अली खान की फिल्म ‘दिल चाहता है’ का सीन याद आएगा, जिसमें वो अपनी अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया से बात करने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो उन्हें बोलने ही नहीं देती और बीच में ही टोकती रहती है। वीडियो को शेयर करते हुए फराह ने लिखा, ‘यह संजय कौन है और इसने सारा अली खान को इतना परेशान क्यों कर दिया है?’

वैसे इस वीडियो को देखने के बाद सैफ अली खान के फैंस खासा खुश नहीं है। उन्होंने इस वीडियो पर कई रिएक्शन्स दिए हैं। सैफ के फैंस का कहना है कि सारा अली खान ओवरएक्टिंग करती हैं और सैफ काफी नैचुरल एक्टर है। एक शख्स ने लिखा, ‘वह इस बात का सबूत देती हैं कि हम सैफ की नेचुरल एक्टिंग को क्यों पसंद करते हैं।’ एक अन्य यूजर ने पूछा, ‘दिल चाहता है पार्ट 2?’ किसी ने यह भी टिप्पणी की, ‘बहुत प्यारी सारा अली खान, अपने पापा के सीन को फिर से क्रिएट कर रही हैं।’

सारा अली खान सैफ और अमृता सिंह की बड़ी बेटी हैं। सैफ और अमृता का एक बेटा इब्राहिम अली खान भी है, जो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार है। सैफ और अमृता साल 2004 में अलग हो गए। सैफ अपने बच्चों सारा और इब्राहिम के साथ एक करीबी रिश्ता साझा करते हैं, जिन्हें अक्सर उनसे और उनके परिवार से मिलते देखा जाता रहा है। बता दें, सारा को आखिरी बार ‘जरा हटके, जरा बचके’ में देखा गया था। उनकी अगली फिल्म विजय वर्मा के साथ ‘मर्डर मुबारक’, आदित्य रॉय कपूर के साथ ‘मेट्रो इन दिनों’ और ‘ऐ वतन मेरे वतन’ है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics