मुंबई। फिल्म एक्टर अरबाज खान फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता में से एक हैं। अरबाज खान ने अपनी दमदार एक्टिंग और सुपरहिट किरदारों से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। वहीं अब सलमान खान के भाई अरबाज खान को लेकर एक खुशखबरी सामने आई है। खान परिवार में कल शहनाइंया बजने वाली हैं। अरबाज खान 24 दिसबंर को शादी करने जा रहे हैं। शादी की तारीख कंफर्म है। इस शादी में करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल होंगे। सोशल मीडिया पर एक्टर की शादी की खबर के बाद लोगों का एक ही सवाल है आखिर कौन है अरबाज खान की होने वाली पत्नी?
अरबाज खान की शादी की खबर सुन फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर उनकी दुल्हनिया कौन हैं? बता दें कि अरबाज खान-शौरा खान से शादी करने वाले हैं। शौरा खान एक प्रोफेशनल सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं। शौरा खान रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा की भी मेकअप आर्टिस्ट हैं। कल यानी 24 दिसंबर को वो खान परिवार की बहू बन जाएगी। एक्टर अरबाज खान-शौरा खान की शादी की रस्में उनकी बहन अर्पिता के घर कल दोपहर होंगी। अरबाज खान-शौरा खान की शादी में सिर्फ दोनों के परिवारवाले और करीबी लोग ही शामिल होंगे। यह शादी मुंबई में होगी। अरबाज और शौरा खान की पहली मुलाकात फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी। इस फिल्म में अरबाज खान नजर आएंगे।
No Comments: