BJP ने छत्तीसगढ, MP और राजस्थान में नए चेहरों को मौका देकर BJP ने मिशन 2024 के लिए बड़ा दांव खेला है. छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय, मोहन यादव को मध्य प्रदेश और भजन लाल शर्मा को राजस्थान का सीएम चुना गया है. तीनों नए चेहरे हैं और अलग-अलग जातियों से आते हैं.
तीन राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में शानदार जीत दर्ज करने के बाद अब बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में नए चेहरों को मौका देकर बीजेपी ने मिशन 2024 के लिए बड़ा दांव खेला है. छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय, मोहन यादव को मध्य प्रदेश और भजन लाल शर्मा को राजस्थान का सीएम चुना गया है. तीनों नए चेहरे हैं और अलग-अलग जातियों से आते हैं.
विष्णुदेव साय आदिवासी हैं. वहीं, मोहन यादव ओबीसी कैटगरी से हैं, जबकि राजस्थान में भजन लाल शर्मा के जरिए एक ब्राह्मण को मौका दिया गया है. तीनों राज्यों में दो-दो डिप्टी सीएम भी होंगे. तीनों राज्यों में पार्टी ने सभी जाति-वर्गों का संतुलन बनाते हुए चेहरों को फाइनल किया है. बीजेपी ने सभी सियासी समीकरण को साधने का प्रयास किया है. राजस्थान में महिला सुरक्षा बेहद अहम मुद्दा था. इसे ध्यान में रखते हुए दीया कुमारी को डिप्टी सीएम बनाया गया है.
No Comments: