header advertisement

भारत के इस राज्य में सुबह-सुबह कांपी धरती, भूकंप से सहम उठे लोग, जानें कहां-क्या रही तीव्रता

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में शुक्रवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सुबह 9.28 मिनट पर यहां के उखरुल इलाके में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 दर्ज की गई। इस भूकंप से अभी तक किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं पहुंचा है। इससे पहले भी मार्च माह में 3.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।

धरती में मिट्टी की चार परतें होती हैं। इन चारों प्लेटों को नाम है-इनर कोर, आउटर कोर, मैंटल और क्रस्ट और ऊपरी मैंटल कोर है। 50 किमी मोटी ये परतें कई हिस्सों में  बंटी हुई हैं। इसे टैकटॉनिक प्लेट्स के नाम से जाना जाता है। पृथ्वी के अंदर मौजूद  सात प्लेटें लगातार खिसकती हैं।  इस दौरान अगर ये प्लेट्स आपस में टकराती है तो ऊर्जा उत्पन्न होती है। धरती के बाहर उर्जा निकलती है। इस समय भूकंप के झटके  महसूस किए जाते हैं। भूकंप का केंद्र वह स्थान होता है, जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल हो जाती है। इस स्थान पर भूकंप का कंपन सबसे अधिक होती है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics