बंटी-बबली की जोड़ी गिरफ्तार: फिल्म देख ऐसी वारदात करने लगे साक्षी-अमन, सड़कों पर मचाया गदर; CCTV में हुए कैद
गिरफ्तार आरोपी की पहचान त्रिलोकपुरी हरिजन कॉलोनी निवासी अमन और संगम विहार निवासी साक्षी के रूप में हुई है।
कृष्णा नगर में बॉलीवुड फिल्म बंटी और बबली से प्रेरित होकर झपटमारी करने वाले बंटी और बबली की जोड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों कृष्णा नगर में लगातार वारदात को अंजाम दे रहे थे। एक महिला से फोन झपटने के दौरान दोनों सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली है।
पुलिस ने बदमाशों के भागने की दिशा में लगे 60 से अधिक सीसीटीवी कैमरे के विश्लेषण किया। जांच के दौरान पुलिस को बाइक का नंबर भी मिल गया। पुलिस ने बाइक के मालिक की पहचान करने के बाद आरोपी अमन और साक्षी को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि बॉलीवुड फिल्म बंटी और बबली से प्रेरित होकर उन्होंने शानदार जीवन शैली के लिए सड़क किनारे आने-जाने वालों से मोबाइल फोन छीनना शुरू कर दिया।
No Comments: