आज के वक्त में फोटो और वीडियो को एक दूसरे को भेजने का चलन बढ़ गया है। इसी के साथ एचडी क्वॉलिटी में वीडियो और फोटो की डिमांड बढ़ गई है। कोई नहीं चाहता है कि उसकी फोटो और वीडियो की क्वॉलिटी खराब हो जाए। इसके लिए एक के बाद एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एचडी क्वॉलिटी में फोटो और वीडियो को भेजने का ऑप्शन देते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.
यूजर्स भेज पाएंगे 100 MB तक की फाइल
हाल ही में वॉट्सऐप की ओर से एचडी फोटो और वीडियो को भेजने का ऑप्शन दिया गया था। इसी के बाद वॉट्सऐप ओन्ड कंपनी मेटा ने फेसबुक मैसेंजर ऐप में भी एचडी फोटो और वीडियो भेजने को देने का ऐलान कर दिया है। इस फीचर की मदद से फेसबुक मैसेंजर यूजर्स 100MB तक की फाइल को आसानी से ट्रांसफर कर पाएंगे। अगर फेसबुक पर एचडी फोटो और वीडियो को भेजा जाएगा, तो उसके दाई तरफ एचडी बैज का ऑप्शन मिलेगा। वॉट्सऐप की तरह ही फेसबुक मैसेंजर में भी एचडी फोटो और वीडियो को भेजने का अलग बटन दिया जाएगा, जिसे हर एक यूजर्स को सेलेक्ट करना होगा।
डेटा की होगी ज्यादा खपत
हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप एचडी क्वॉलिटी में फोटो और वीडियो भेजते हैं, तो डेटा की खपत ज्यादा होगी, जबकि नॉर्मल SD क्वॉलिटी में फोटो और वीडियो भेजने पर कम डेटा की खपत होती है। अगर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बात की जाएं, तो टेलीग्राम की मदद से यूजर्स 2जीबी की फाइल को ट्रांसफर कर पाएंगे।
मेटा प्लेटफॉर्म की ओर से अपने हर प्रोडक्ट में नए-नए फीचर्स को रोलआउट किया जा रहा है, जिसे फेसबुक, वॉट्सऐप और इंटाग्राम यूजर्स को सुविधा हो सके।
No Comments: