रविवार , 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार वर्ल्ड कप जीत लिया। सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रलियाई टीम के जश्न की तमाम तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें एक तस्वीर ऐसी है जिसे देखकर यूजर्स स्तब्ध रह गए। दरअसल, वायरल फोटो में मिशेल मार्श वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखकर बैठे हैं। यह देखकर माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर लोग ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की आलोचना कर रहे हैं।
यह तस्वीर माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @mufaddal_vohra ने पोस्ट की और लिखा मिशेल मार्श वर्ल्ड कप के साथ। इस पोस्ट को न्यूज लिखे जाने तक 5 लाख से अधिक व्यूज और 11 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, तस्वीर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर की जा रही है। तमाम यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी और मार्श की आलोचना की। जहां बहुत से यूजर्स ने लिखा कि यह वर्ल्ड कप का अपमान है, वहीं कुछ ने लिखा कि यह ट्रॉफी उनकी है वो जो चाहे करें। वैसे इस पूरे मामले पर आपका क्या कहना है? कमेंट में बताइए। वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रैविस हेड ने 137 रन तो मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रन की दमदार पारी के साथ 4 विकेट खोकर 43 ओवर में जीत का लक्ष्य 241 हासिल कर लिया। हालांकि, इस तस्वीर को लेकर आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है।
No Comments: